मना करना

मैंने कह दिया न नहीं........ उसने दृढ़ता से कहा।


वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का समान लेने ने साफ़ मना कर दिया।


क्या तुमने भी कभी किसी को किसी चीज़/कार्य के लिए मना किया है? उसके बारे में बताओ


हां एक बार मेरे करीबी दोस्त के परिजन मुझे घर पर बिना बताए कहीं साथ जाने के लिए कह रहे थे। उनके साथ जाने का मेरे भी काफी मन था। लेकिन उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी और मुझे घर से बिना बताए जाना सही नहीं लगा। मैंने इस बारे में घरवालों से बात करने की बजाए अपनी इच्छाओं को दबाया और उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इस बारे में मैंने बाद में अपने परिजनों को भी बाताया तब मेरे माता-पिता ने मेरे निर्णय की प्रशंसा की और भविष्य मैं भी इस प्रकार किसी के साथ बिना बताये बाहर न जाने के बारे में चेताया|


1