Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
घमंडी
वल्ली को या उसके किसी साथी को घमंडी शब्द का अर्थ ही मालूम नहीं था।
तुम्हारे विचार से घमंडी का क्या अर्थ होता है?
घमंडी किसी ऐसे व्यक्ति को कहा जा सकता है जो की भावनाओं की कद्र किए बिना अपने अहम में रहता हो। ऐसा व्यक्ति सिर्फ अपनी परवाह करता है। उसे दूसरे के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं होता। ऐसा व्यक्ति अपनी गलतियों पर कभी झुकना पसंद नहीं करते। उन्हें अपना गलत किया भी हमेशा सही दिखता है।