घमंडी
वल्ली को या उसके किसी साथी को घमंडी शब्द का अर्थ ही मालूम नहीं था।
तुम किसी घमंडी को जानते हो? तुम्हें वह घमंडी क्यों लगता/लगती है?
हां मेरे स्कूल में मेरा एक सहपाठी काफी घमंडी है। आमतौर पर वह लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता। उसे दूसरों के व्यवहार में सिर्फ कमियां और अपने व्यवहार में सिर्फ खूबियां नजर आती हैं। वह मेहनती जरूर है, लेकिन दूसरों की मेहनत की कद्र करने वालों में से नहीं है। मुझे वह इसलिए भी घमंडी लगता है क्योंकि उसे महंगी चीजें ही पसंद आती है। वह सामान्य लोगों का सम्मान करने की बजाए अक्सर उनका मजाक उड़ाता है। उसे कई बार लोग से इस तरह व्यवहार न करने की सलाह दे चुके हैं, लेकिन वह कभी किसी की बात नहीं सुनता।