Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
बचत
वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसें की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपय-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं।
किसी डाकघर या बैंक जाकर पता करो कि किन-किन तरीकों से बचत की जा सकती है?
हमने डाकघर और बैंक दोनों जगह जाकर पैसों की बचत करने के तरीकों के बारे में जानकारियां एकत्रित की। हमें पता चला कि सबसे पहले एक सेविंग अकाउंट खुलवाना पड़ता है। इसके बाद हम अपने खर्चों से बचे रुपयों को अपने अकाउंट में डलवा सकते हैं। कई तरह के खातों में पैसे जमा करने से हमें ब्याज भी मिलता है। इसकी खास बात यह होती है कि इसमें लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है।