बचत

वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसें की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपय-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं।


घर पर ही बचत करने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं?


घर पर बचत करने के कई निम्नलिखित तरीके हो सकते हैं।

1. आप किसी गुल्लक या अलमारी के सुरक्षित दराज में अपने पैसों को जोड़ सकते हैं|


2. आप अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही पैसा खर्च करें।


3. बाजार में चल रहे ऑफर्स ध्यान में रखकर खरीदारी करें।


4. अपनी बचत और खर्च का पूरा ब्यौरा तैयार करें।


1