दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 10. Bas Ki Sair

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 6 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

6

बचत

वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसें की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपय-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं।


तुम्हारे घर के बड़े लोग बचत किन तरीकों से करते हैं? पता करो।


घरे के बड़े लोग निम्नलिखित तरीकों से बचत करते हैं।

1. महीनेभर के खर्च का पूरा खाका तैयार करके।


2. बाजार में जरूरत के हिसाब से खरीदारी करके।


3. खर्च के हिसाब में से बचे पैसों को गुल्लक या किसी सुरक्षित स्थान रखकर।


4. -कॉमर्स वेबसाइट पर चीजों के दामों की तुलना कर खरीदारी करके।


1

More Exercise Questions