कुछ यह भी करो

मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार-पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल की बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हो, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-कया करोगे?


विषय- खबर में तस्वीर का गलत प्रकाशन


महोदय/ महोदया,


मैं आपके अखबार का पाठक हूं। आज के अखबार में एक खबर क्रिकेट मैच वाली छपी है जिसकी ओर मैं आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। यह खबर दो टीमों के क्रिकेट मैच की है। यह खबर तो पूरी तरह से ठीक है लेकिन इस खबर के साथ जो तस्वीरें अखबार में प्रकाशित हुई हैं उसकी तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। यह तस्वीर उस मैच की नहीं है जिस मैच का जिक्र छपी खबर में किया गया है। खबर के साथ तस्वीरें किसी दूसरे मैच की प्रकाशित हो गई है। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे|


भवदीय


राम शर्मा


1