Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
साफ़-सफ़ाई
मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीजों से चिंता हुई है। क्या तुम्हें भी अपने आस-पास में फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और तुम्हारे वातावरण को खराब करने वाली चीज़ो को देखकर चिंता होती है? कारण सहित उत्तर दो।
आसपास कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर प्रकृति की चिंता होना लाजमी है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर हम अपनी धरती को न केवल स्वच्छ बल्कि प्रकृति को खुशनुमा बना सकते हैं। अक्सर चाट की दुकानों, बस स्टॉप, जूस की दुकानों के आसपास कूड़े का ढेर देखने को मिलता है। यह भी बात उतनी ही सच है कि इन दुकानों के पास कूड़ेदान भी होता है, पर लोग चाट के खाली पत्तल, पानी की खाली बोतल या फिर बिस्कुट के खाली रैपर कूड़ेदान में नहीं बल्कि उसके बाहर फेंक देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं। कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंकते हैं। इससे न केवल हमारे आसपास का वातावरण अच्छा होगा बल्कि साफ-सफाई के कारण कई हानिकारक बीमारियों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा|