दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 12. Ashaadh Ka Pahla Din

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 3 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

3

पहला दिन

तुम अपनी कक्षा में जब पहले दिन आए थे तो उस दिन क्या-क्या हुआ था? अपनी याद से अपने अनुभव को दस वाक्यों में लिखकर दिखाओ


जब में कक्षा में पहले दिन पहुंचा तो उस दिन निम्नलिखित बातें हुई जो क्रमशः इस प्रकार हैं-

1. कक्षा में दाखिल होते ही मुझे सब अजनबी मिले और मैं काफी देर तक अपनी जगह पर शांत बैठा रहा।


2. कक्षा में अध्यापक के आते ही सब खड़े हो गए और सभी ने सम्मान के साथ मास्टर जी को सुप्रभात कहा।


3. इसके बाद मास्टर जी ने बड़ी विनम्रता के साथ मेरा नाम पूछा और मेरे बारे में कई अहम बातें पूछी।


4. इसके बाद मास्टर जी के कहने पर सभी सहपाठियों ने पुस्तक निकालीं और संबंधित विषय का अध्ययन करने लगे|


5. मास्टर जी की कक्षा समाप्त होने के बाद सहपाठियों के साथ मेरी बातचीत होने लगी और हम एक-दूसरे को अपने बारे में बताने लगे।


6. इसके बाद हमने एक साथ लंच किया और फिर मास्टर जी द्वारा पढ़ाए गए अध्याय के बारे में चर्चा करने लगे।


7. अगली कक्षा शुरू होने से पहले विद्यालय के मैदान में हम थोड़ी देर के लिए खेले और वहां सभी सहपाठियों के साथ अच्छी जान-पहचान हो गई।


8. कक्षा में दोबारा एक नए अध्यापक आए और उन्होंंने भी बड़े स्नेह के साथ मुझसे बातें की। सब मेरी बातों को बड़े ध्यानपूर्वक सुन रहे थे।


9. इसके बाद मास्टर जी ने मुझे किताब खोलकर एक अध्याय खड़े होकर पढ़ने को कहा और मैंने उनकी आज्ञान का पालन करते हुए ठीक वैसा ही किया।


10. मुझे किताब पढ़ते देख मास्टर जी काफी खुश हुए और मुझे शाबाशी भी दी। इसके बाद हमारी आज की कक्षा समाप्त हो गई और मैं अपने सहपाठियों संग घर की तरफ रवाना हो गया।


1

More Exercise Questions