दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 14. Bachchon Ke Priy Shree Keshav Shankar Pillai

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 1 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1

पाठ से

केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए विश्वभर की चुनी गई गुड़ियों का संग्रह क्यों किया?


केशव शंकर पिल्लै ने विश्वभर की चुनी गई गुड़ियों का संग्रह किया। इन गुड़ियों के माध्यम से वो बच्चों को भारत के हर राज्य और विदेश के रहन सहन, तौर तरीकों, फैशन, वेशभूषाओं और रीति रिवाजों से परिचित कराना चाहते थे। इन गुड़ियों के माध्यम से वे बच्चों को अलग अलग संस्कृति के बारे में परिचित कराना चाहते थे| वे चाहते थे कि बच्चों के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया जाए जहाँ बच्चे हस्ते-खेलते गंभीर बातों को जान जाएँ और समाज व संस्कृति के गूढ़ तथ्यों को समझें|


1

More Exercise Questions

2

तरह-तरह के काम

केशव ने कार्टून बनाना, गुड़ियों व पुस्तकों का संग्रह करना, पत्रिका में लिखना व पत्रिका निकालना, बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व बच्चों का सम्मेलन कराना जैसे तरह-तरह के काम किए। उनको किसी एक काम के लिए भी तरह-तरह के काम करने पड़े होंगे। अब बताओ कि-


क) कार्टून बनाने के लिए उन्हें कौन-कौन से काम करने पड़े होंगे?


ख) बच्चों के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता कराने के लिए क्या-क्या करना पड़ा होगा?


ग) केशव शंकर पिल्ले की तरह कुछ और भी लोग हुए हैं जन्होंने तरह-तरह के काम करके काफी नाम कमाया। तुम्हारी पसंद के वो कौन-कौन लोग हो सकते हैं? तुम उनमें से कुछ के नाम लिखो और उन्होंने जो कुछ विशेष काम किए हैं उनके नाम के आगे उसका भी उल्लेख करो।