Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पाठ से
केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए विश्वभर की चुनी गई गुड़ियों का संग्रह क्यों किया?
केशव शंकर पिल्लै ने विश्वभर की चुनी गई गुड़ियों का संग्रह किया। इन गुड़ियों के माध्यम से वो बच्चों को भारत के हर राज्य और विदेश के रहन सहन, तौर तरीकों, फैशन, वेशभूषाओं और रीति रिवाजों से परिचित कराना चाहते थे। इन गुड़ियों के माध्यम से वे बच्चों को अलग अलग संस्कृति के बारे में परिचित कराना चाहते थे| वे चाहते थे कि बच्चों के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया जाए जहाँ बच्चे हस्ते-खेलते गंभीर बातों को जान जाएँ और समाज व संस्कृति के गूढ़ तथ्यों को समझें|