दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 14. Bachchon Ke Priy Shree Keshav Shankar Pillai

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 3 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

3

घर

तुमने इस पाठ में गुड़ियाघर के बारे में पढ़ा। पता करो कि ‘चिड़ियाघर’, ‘सिनेमाघर’ और ‘किताबघर’ कौन और क्यों बनवाता है? तुम इनमें से अपनी पसंद के किसी एक घर के बारे में बताओ जहाँ तुम्हें जाना बेहद पसंद हो?


‘चिड़ियाघर’, ‘सिनेमाघर’ और ‘किताबघर’, ये तीनों चीजें लोगों के मनोरंजन और ज्ञान के लिए सरकार द्वारा बनवाए जाते हैं। इसको बनाने में कुछ प्राइवेट कंपनी भी उनकी मदद करती हैं। इनमें से मुझे चिड़ियाघर खासा पसंद है।


चिड़ियाघर बहुत बड़े क्षेत्रफल में फैला होता है। यहां बड़े, बूढ़े, बच्चे हर कोई जा सकता है। चिड़ियाघर में दुर्लभ जानवर एवं अन्य जानवरों का संग्रह रहता है। जैसे शेर, चीता, हाथी, बाघ, मछलियां, मगरमच्छ, घड़ियाल और हिरन आदि जानवर देखने को मिलते हैं। चिड़ियाघर में जानवरों के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है। इसके अलावा यहां लोग घूमने फिरने और खेलने आते हैं। चिड़ियाघर इतना बड़ा होता है कि एक दिन में इसे घूमना संभव नहीं है। ये बच्चों की पसंदीदा जगह होती है।


1

More Exercise Questions

2

तरह-तरह के काम

केशव ने कार्टून बनाना, गुड़ियों व पुस्तकों का संग्रह करना, पत्रिका में लिखना व पत्रिका निकालना, बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व बच्चों का सम्मेलन कराना जैसे तरह-तरह के काम किए। उनको किसी एक काम के लिए भी तरह-तरह के काम करने पड़े होंगे। अब बताओ कि-


क) कार्टून बनाने के लिए उन्हें कौन-कौन से काम करने पड़े होंगे?


ख) बच्चों के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता कराने के लिए क्या-क्या करना पड़ा होगा?


ग) केशव शंकर पिल्ले की तरह कुछ और भी लोग हुए हैं जन्होंने तरह-तरह के काम करके काफी नाम कमाया। तुम्हारी पसंद के वो कौन-कौन लोग हो सकते हैं? तुम उनमें से कुछ के नाम लिखो और उन्होंने जो कुछ विशेष काम किए हैं उनके नाम के आगे उसका भी उल्लेख करो।