पाठ से

कविता में फ़र्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते हैं?


फ़र्श पर सुरज अपनी घनी धूप बिखेरता हैं। हवा धूल के तिनके बिखेरती है। चिड़िया अपने घोंसले के लिए लड़कियों के तिनके को फ़र्श पर बिखेर देती हैं। मम्मी फ़र्श पर दाल चावल के दाने बिखेर देती हैं। पापा अपने जूते फ़र्श पर बिखेर देते हैं। मुन्ना दुध से भरी कटोरी फ़र्श पर उलट देता हैं।


1