पाठ से

फ़र्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को ही कविता लिखना क्यों कहा गया है?


महरी का काम होता है फर्श पर झाडू एवं पोछा लगाना। कवि की कविता में महरी के काम को ही कविता माना है क्योंकि वह झाडू एवं पोछा लगाते समय फर्श पर कुछ लाइनें छोड़ देती है। कवि ने इसी को कविता कहा है|


1