Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
तुम्हारी बात
तुम अपने घर को साफ रखने के लिए क्या-क्या करते हो? उन कामों की सूची बनाओ और उसके सामने यह भी लिखो कि तुम वह काम कब-कब करते हो।
घर को साफ बनाए रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करते है। बाहर से आते ही हर चीज को एक ख़ास जगह पर रख देते है जिससे सफाई बनीं रहती है। पढ़ाई के समय कागज़ एवं पेंन्सिल के टुकडे इधर उधर ना गिरे इसका ख्याल रखते है। खेलते समय चीजें इधर उधर न हो जाए यह भी ध्यान में रखते है। विद्यालय के कपड़े स्वच्छ एवं साफ़ हो इसका भी ध्यान रखते है।