Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पाठ से
गोमा ने अपने खेतों को क्यों जोता?
वर्षा न होने की वजह से गोमा खेत जोतने से मन चुराने लगा था। उसे लगता था कि जब वर्षा ही नहीं हो रही तो वह खेत जोतकर क्या करेगा। लेकिन बूढ़ी अम्मा की बात सुनकर उसने फिर से अपने खेत को जोतना शुरू कर दिया। बूढ़ी अम्मा ने गोमा से कहा था कि तुम अपना काम करो और प्रकृति का काम उस पर छोड़ दो। अम्मा की यह बात गोमा को समझ आ गई और वह बिना परिणाम की चिंता किए अपने खेत जोतने में जुट गया।