Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
सोचने की बात
बूढ़ी अम्मा ने कहा, “वर्षा अवश्य होगी।”
क्या उन्हें मालूम था कि इस साल वर्षा होगी? या उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर केवल अंदाजा लगाया था?
नहीं बूढ़ी अम्मा को मालूम नहीं था कि वर्षा होगी या नहीं। लेकिन अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने गोमा को सुनिश्चित किया कि इस साल वर्षा जरूर होगी। यह मात्र बूढ़ी अम्मा का एक अंदाजा था। हालांकि बूढ़ी अम्मा ने गोमा को यह भी कहा था कि पृथ्वी से लगातार कम होते पेड़-पौधों की वजह से वर्षा भी कम होने लगी हैं। यह जानते हुए भी उन्होंने गोमा को जगाने के लिए कहा कि वह अपना काम करे। इस बार वर्षा जरूर होगी।