Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कैसा था गोमा
सही शब्दों पर गोला लगाओ-
कामचोर, आलसी, मेहनती, भोला-भाला, मूर्ख, समझदार, गरीब, अमीर, कमज़ोर, लगन का पक्का
अब अपने उत्तर का कारण नीचे लिखो
मेरे विचार से गोमा...........व्यक्ति था क्योंकि........
........................................................................................................................
मेरे विचार से गोमा एक मेहनती, भोला-भाला, गरीब और लगन का पक्का व्यक्ति था क्योंकि वह वर्षा न होने की वजह से हमेशा अपने बैलों को हांकता हुआ वापस ले जाता था। लेकिन बूढ़ी अम्मा की बात सुनकर उसने बिना वर्षा की चिंता किए अपना कर्म किया। वह अपने काम से मन चुराने और मौसम पर निर्भर होने की बजाए पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने काम में जुट गया। इसका फायदा उसे बाद में मिला जब खेत की जुताई पूरी होने के बाद वर्षा हुई।