Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
किसका काम
तुम गीत-गाने, किस्सा-कहानी को सुनाने के अलावा फ़िल्में भी देखते होगे। अब तुम पता करो कि-
क्या लोककथाओं पर भी नाटक या सिनेमा बना है?
कुछ के नाम बताओ। ऊपर के काम में तुम बड़ों से भी मदद ले सकते हो।
हां लोककाथाओ पर भी नाटक और सिनेमा बन चुका है। इसमें नागिन, पहेली और ब्रिणा जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं। लोककथाओं के माध्यम से कलाकार अपनी संस्कृति की वास्तविकता को बयान करते हैं। इनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि हिंदी सिनेमा जगत में इन पर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं। कई निर्देशक लोककथाओं के अस्तित्व को बचाने के लिए इन पर आज भी काम कर रहे हैं।