निबंध या संस्मरण

इस पाठ में भोपाल गैस त्रासदी का वर्णन हुआ है, जिसे त्रासती को सहने वाली सलमा ने वह सुबह कभी तो आएगी शीर्षक से लिखा है। अब तुम बताओ कि-


तुम इसे निबंध या संस्मरण में से क्या कह सकते हो और क्यों?


हम इसे संस्मरण ही कहेंगे क्योंकि सलमा ने अपनी आपबीती को याद करते हुए यह लेख लिखा है। इस लेख में उसने अपने जीवन के सारे दुखों को शब्दों में पिरोया है। वह अपने पिता के देहांत से लेकर अपनी बीमारी के बारे में जिक्र कर रही है। वह बता रही है कि एक घटना ने उनके परिवार का भविष्य किस तरह बिखेर कर रख दिया। इस घटना की वजह से ही सलमा सालों तक एक बीमारी से जंग करती रही। अतः इसे संस्मरण कहना ही ज्यादा उचित प्रतीत होता है|


1