पक्षी उम्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं?

पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी निम्नलिखित इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं-

(क) पक्षी खुले आसमान में उड़कर आकाश की सीमाएं जानना चाहते हैं।


(ख) पक्षी आसमान में उड़कर अपने आप को इस बात का अहसास दिलाते हैं कि वह पूरी तरह से आजाद हैं।


(ग) पक्षी आसमान के अलग अलग नजारे देखना चाहते हैं।


(घ) पक्षी तारे रूपी दाने चुनना चाहते हैं|


17