Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कठपुतली को अपने पाँवों पर खड़ी होने की इच्छा है, लेकिन वह क्यों नहीं खड़ी होती?
हर कोई स्वतंत्र रहना चाहता है। इसी तरह कठपुतली को भी अपने पाँवों पर खड़ी होने की इच्छा हुई, लेकिन वह इसलिए खड़ी नहीं हुई क्योकि उसके ऊपर सारी कठपतुलियों की स्वतंत्रता की जिम्मेदारी आती है। सिर्फ उसके खड़े होने से कोई बात नहीं बनने वाली है। इसलिए वह सोच समझकर कदम उठाना जरूरी समझती है।