Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कई बार जब दो शब्द आपस में जुड़ते हैं तो उनके मूल रूप में परिवर्तन हो जाता है। कठपुतली शब्द में भी इस प्रकार का सामान्य परिवर्तन हुआ है। जब काठ और पुतली दो शब्द एक साथ हुए कठपुतली शब्द बन गया और इससे बोलने में सरलता आ गई। इस प्रकार के कुछ शब्द बनाइए-
जैसे- काठ (कठ) से बना कठगुलाब, कठफोड़ा
हाथ-हथ सोना-सोन मिट्टी- मठ