मिठाईवाला अलग-अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?

मिठाईवाला अलग अलग चीजें बेचता था। कभी खिलौने, कभी मुरली और कभी मिठाई। ऐसा वो इसलिए करता था जिससे बच्चों का आकर्षण बना रहे। बार बार एक ही सामान कोई नहीं खरीदेगा और एक ही प्रकार के खिलौनों में बच्चों की रूचि भी कम हो जाती है| इसीलिये मिठाईवाला हमेशा अलग-अलग चीजें लेकर आता था|

इसके अलावा मिठाईवाला 6-8 महीनों के बाद दूसरा सामान लेकर लौटता था। दरअसल, कोई भी सामान ज्यादा मात्रा में बनवाने में समय लगता है। मिठाईवाले ने बातों-बातों में बताया था कि उसने 1000 मुरली बनवाई है। इतनी ज्यादा मात्रा में कोई भी चीज बनेगी तो समय लगेगा। इस वजह से वह कई महीनों बाद आता था। पहले उसने सारे खिलौने बेच दिए। फिर मुरली और इसके बाद मिठाई बेची।


14