Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
खिलौनेवाला बड़े ही मादक और मधुर स्वर में बोलता है- बच्चों को बहलानेवाला, खिलौनेवाला। ये आवाज लोगों के कान में पड़ते ही मकानों में हलचल मच जाती है। छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में उठाकर युवतियां छज्जे पर से नीचे झांकने लगती हैं। पार्क में खेल रहे बच्चे दौड़कर उसके पास आते हैं और उसे घेर लेते हैं। तब खिलौनेवाला खुश होकर वहीं बैठ जाता है और अपनी खिलौने की पोटली खोल देता है। बच्चे उससे मोल-भाव करने लगते हैं। वो बच्चों से खिलौने ले लेता और उन्हें उनकी इच्छानुसार खिलौने दे देता है।