मिठाईवाला, बोलने वाली गुडि़या

ऊपर ‘वाला’ का प्रयोग है। अब बताइए कि-


(क) ‘वाला’ से पहले आनेवाले शब्द संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि में से क्या हैं?


(ख) ऊपर लिखे वाक्यांशों में उनका क्या प्रयोग है?


(क) ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द मिठाई संज्ञा तथा ‘बोलनेवाली’ विशेषण है।

(ख) ऊपर लिखे वाक्यांशों में ‘वाला’ का प्रयोग संज्ञा सूचक शब्द (कर्ता) बनाने के लिए किया गया है।


1