दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति है? वे दोनों उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसते हैं। कारण बताइए।

अप्पू की स्थिति दुकानदार और ड्राइवर के सामने विचित्र थी क्योंकि वह अपनी विचित्र दुनिया में खोया रहता है| दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की स्थिति बेवकूफ लड़के की भाति थी। उसकी दुनिया में केवल कंचे और वह अकेला था। वह दुकानदार से उतने कंचे खरीदता है, जितने कभी किसी बच्चे ने एक साथ नहीं खरीदे थे। वह कार से बेखबर बीच सड़क पर अपनी जान की परवाह किए बिना कंचे समेट रहा था। वे कंचों के प्रति उसका समर्पण भाव देखकर हँसते हैं। उनके हँसने का कारण यह था कि उन दोनों को अप्पू को देख कर अपना बचपन याद आ जाता है, जिसमें वे कंचों को लेकर ऐसे ही लालायित रहते थे। परंतु वे दोनों उसको देखकर परेशान भी होते है क्योंकि वह बिना अपनी सुरक्षा की परवाह किये सड़क पर कंचे समेत रहा था|


1