घर में बातचीत करके पता कीजिए कि आपके घर में क्या चीजें पकती हैं और क्या चीजें बनी-बनाई बाजार से आती हैं? इनमें से बाजार से आनेवाली कौन-सी चीजें आपके माँ-पिता जी के बचपन में घर में बनती थीं?

मेरे घर में बड़े ही स्वादिष्ट व्यंजन पकाए जाते हैं। जिसमें अन्य राज्यों और देशों के भी कई स्थानीय पकवान शामिल हैं। जैसे रोटी, सब्जी, दाल, चावल के अलावा कढ़ी, बैंगन का भर्ता, समोसे, चाउमीन, नूडल्स, इडली, सांभर, वड़ा, गाजर का हलवा, पाव भाजी, पाश्ता, हलवा आदि शामिल है।

इसके अलावा कई ऐसे पकवान भी हैं जिन्हें हम हमेशा बाहर से खरीदकर खाना पसंद करते हैं। इसमें जलेबी, दालमोठ, ब्रेड, चिप्स, पिज्जा, बर्गर, वेज रोल और गुझिया आदि शामिल है। इनमें दही—जलेबी और पिज्जा—बर्गर मां -पिता के बचपन से ही घर में आ रही है।


1