मीरा को सावन मनभाव क्यों लगने लगा?
मीरा को सावन मन-भावन लगने लगा क्योंकि सावन के महीने में आसमान काले बादलों से ढक गया। ठंडी हवा बहने लगी जो मन को सुकून और शरीर को ठंडक प्रदान करती है। बादलों से पानी की गिरती बूंदें, आसमान में गड़गड़ाती बादलों की आवाज, चमकती बिजली मौसम को सुंदर बना देती है| संक्षेप में कहें तो सावन में मौसम बड़ा ही सुहावना हो जाता है और इसी कारण मीरा को सावन का मौसम मनभावन लगने लगता है|