सन् 1857 में अगर तुम 12 वर्ष के होते तो क्या करते कल्पना करके लिखो।

सन् 1857 में यदि मैं बारह वर्ष का होता तो मैं निम्न कार्य करता:

(1) अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के बारे में सोचता।


(2) कुंवर सिंह, तात्यां टोपे, रानी लक्ष्मीबाई जैसे क्रांतिकारियों को अपना आदर्श मानता। कोशिश करता उनके जैसा बनूं ताकि देश को आजाद करा सकूँ।


(3) उनकी बैठकों में शामिल होकर उनके विचारों को ध्यान से सुनता और वे जो भी काम बताते, मैं करता।


(4) गांव-गांव जाकर लोगों को स्वाधीनता से जोड़ता।


(5) समाज को अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जाग्रत करता और उन सभी को भी आजादी की लड़ाई में शामिल करता|


1