Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पाठ संबंधी प्रश्न
अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?
अगर मुझे रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो सबसे पहले मैं उससे अपनी मुश्किलें आसान करने का आदेश दूंगा। जैसे कि परीक्षा में उसकी मदद लेकर बेहतर अभ्यास करुंगा। इसके अलावा उससे घर के सभी काम करवाउंगा, जिससे मेरे घर में माता-पिता को पर्याप्त आराम मिल सके। इसके अलावा उससे घर के दूसरे सदस्यों की मदद के लिए कहूंगा।