Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
नमूने के अनुसार लिखो
नमूना सजीव-निर्जीव
क. सम-
ख. गर्मी-
ग. गंदा -
घ. कम -
ङ. जीवन-
च. हाज़िर-
क. सम -विषम
ख. गर्मी-सर्दी
ग. गंदा -साफ
घ. कम -ज्यादा
ङ. जीवन-मरण
च. हाज़िर-गैरहाज़िर
पाठ संबंधी प्रश्न
तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?
अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?
सही मिलान करो
सोचो और जवाब दो
अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?
रोबोट ऐसे कोन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?
रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है?
आओ कुछ और करें
रोबोट कई आकार-प्रकार के होते हैं जैसे- गाड़ीनुमा, मशीननुमा आदि।
पत्रिकाओं और समाचार-पत्रों के उनके चित्र और मनपसंद लेख काटकर
अपनी कॉपी में चिपकाओ। ज़रूरत हो तो कंप्यूटर/इंटरनेट की भी मदद लो।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो
क) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/या)
ख) वेणु सातबीं कक्षा में पढ़ता है----------- उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)
ग) पहले खाना खा लो----------- पढ़ना। (लेकिन/फिर)
घ) तुम्हें घूमना पसंद है----------- खेलना? (किंतु/या)
ङ) मैं तैरना चाहता हूँ----------- मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/फिर)
च) छाता लेकर जाओ-----------भीग जाओगे। (फिर/वरना)
पढ़ो और समझो
निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि ये शब्द ‘मैं शब्द के विभिन्न रूप हैं। ‘मैं शब्द सर्वनाम है और ये सभी शब्द भी सर्वनाम हैं। इसी प्रकार वह (लड़का अथवा लड़की) तथा ‘तुम’ सर्वनामों के विभिन्न रूपों से पाँच-पाँच वाक्य बनाओ।
मैं एक यंत्र मानव हूँ। आम भाषा में लोग मुझे रोबोट कहते हैं।
मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं है।
मेरी भी टाँग, भुजा और अँगुलियाँ हैं।
लेकिन मेरे ये सभी अँग धातुओं से बने हैं।