कहानी से
कहानी के इस वाक्य पर ध्यान दो-
“इतने में उसे एक बड़ा भारी गुब्बारा दिखाई दिया” तुम्हें क्या लगता है कि गुब्बारा भारी होता है? लेखक ने उसे भारी क्यों कहा है?
मेरे अनुसार गुब्बारा भारी नहीं होता, लेकिन लेखक ने गुब्बारे की विशालता दिखाने के लिए उसे भारी बताया है। गुब्बारे को भारी कहने से लेखक का इशारा गुब्बारे की आकार की तरफ है।