कैसी लगी कविता
कविता पढ़ो और जवाब दो-
क. कविता की कौन-सी पंक्तियाँ सबसे अच्छी लगीं?
ख. वे पंक्तियाँ क्यों अच्छी लगीं?
क. कविता की निम्न पंक्तियाँ मुझे सबसे अच्छी लगी-
एक-एक पत्ती पर हम सब
के सपने सोते हैं|
शाखें काटने पर वे भोले
शिशुओं-सा रोते हैं|
ख. क्योंकि उपर्युक्त पंक्तियों में कवि ने पेड़ों के प्रति वात्सलय को नन्हें शिशु के समान दिखाया है| कवि ने बताया है कि पेड़ हमारे जीवन से हमारे सपनों से जुड़े हैं| शाखों के काटने पर पेड़ शिशु के समान रोते हैं| अतः हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिए|