Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
इन पंक्तियों से बारिश के बारे में क्या पता चलता है?
नमूना–सूरज की माँ ने उसको बुला लिया।
ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नज़र नहीं आ रहा होगा।
क. सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।
ख. काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।
ग. आँगन में तलवार चर रही है।
क. ऐसा लगता है कि बादलों के कारण वह छिप गया है।
ख. ऐसा लगता है कि बादलों के बीच गर्जना हो रही है।
ग. ऐसा लगता है कि बिजली चमकने से आकाश में चिंगारी जल रही है।