Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पता करो
कुछ ऐसे देश भक्तों के नाम पता करके लिखो जो बचपन से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।
भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, झाँसी की रानी।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किसके, किसको
क. सूरज ने ............ बंद कर दिया अपने घर का दरवाज़ा।
ख. बादल है ........... काका।
ग. बरसने लगा .......... यह पानी।
घ. ............ फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।
ङ. ............ डाँट रहे हैं ........... कहना नहीं सुना माँ का।
इन पंक्तियों से बारिश के बारे में क्या पता चलता है?
नमूना–सूरज की माँ ने उसको बुला लिया।
ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नज़र नहीं आ रहा होगा।
क. सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।
ख. काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।
ग. आँगन में तलवार चर रही है।
कविता में ढूँढ़ो
किन पंक्तियों से पता चलता है कि इस कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है?
यह कविता आज़ादी मिलने से पहले के समय में लिखी गई थी।
उस समय हमारे देश पर अंग्रेजों का राज था। किन पंक्तियों से पता चलता है कि लड़का/लड़की के काका स्वतंत्रता सेनानी थे?
रिक्त स्थान भरो
नमूना – काका जेल न जाएँगे अब
अब मत करना कभी विचार
माँ वे सीख नहीं पाए
न, मत और नहीं का इस्तेमाल किसी काम के मनाही के लिए किया गया है। तुम नीचे लिखे वाक्यों में ‘न’, ‘मत’, ‘मना’, और ‘नहीं’ भरो।
क. तुम वहाँ………..जाओ।
ख. परीक्षा में……..तो रामू फेल हुआ……ही असलम।
ग. मुझे इस प्रश्न का उत्तर……पता।
घ. माँ ने मुझे छत पर जाने से……किया है।
कविता के अनुसार
सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया?
बादल काका ज़ोर-ज़ोर से क्यों डाँट रहे हैं?
बिजली के बच्चों के वार खाली क्यों जा रहे हैं?
लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?
बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है?
जब बच्ची अपनी माँ से ये सब बातें कर रही थी, उस समय का आसमान और मौसम कैसा रहा होगा? अपनी कल्पना से बताओ। (संकेत-धूप, सूरज, बादल, धरती, बिजली, लोगों की परेशानियाँ आदि।)
कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?
आज़ादी की बात
“तब माँ कोई कर न सकेगा
अपने ऊपर अत्याचार।”
कविता की इस पंक्ति में किस अत्याचार की बात की जा रही है? वे किस तरह के अत्याचार करते थे?
घर की बात
“बिजली के आँगन में अम्मा..........”
इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर के हिस्से को कहा गया है। घर के इन भागों को तुम अपनी भाषा में क्या कहते हो?
कविता बनाओ
नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। कविता की अगली पंक्तियाँ स्वयं बनाओ।
ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।
नमूना – ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं।
तड़ तड़ तड़ तड़ बरस रहे हैं।
क. तब माँ कोई कर न सकेगा
ख. बिजली के आँगन में अम्माँ
ग. किसने फोड़ घड़े बादल के