Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पता करो
जब बच्ची अपनी माँ से ये सब बातें कर रही थी, उस समय का आसमान और मौसम कैसा रहा होगा? अपनी कल्पना से बताओ। (संकेत-धूप, सूरज, बादल, धरती, बिजली, लोगों की परेशानियाँ आदि।)
जब बच्ची अपनी माँ से ये सब बातें कर रही थीं, उस समय आसमान में चारों तरफ बादल छाए होंगे और बारिश से पहले सुहाना मौसम हो रहा होग। इसमें कई लोग परेशान भी होंगे कि कहीं बारिश की वजह से उन्हें घर जाने में देरी न हो जाए। आकाश में बिजली चमक रही होगी। बिजली की गर्जना से लोगों के दिल की धड़कनें तेज हो रही होंगी। चारों तरफ़ बादलों के कारण सूरज छिप गया होगा और अंधकार छा गया होगा। इसके बाद जमकर मूसलाधार बारिश हुई होगी और लोग अपने सामान आदि को बचाने के लिए तेजी से भाग रहे होगें।