Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पता करो
कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूरज एक देवता है। पुराणों में सूर्य कश्यप ऋषि की संतान है और उनकी माता का नाम अदिति है। वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सूर्य एक तारा है और इसका निर्माण ऐसे ही हुआ है जैसे अन्य सभी तारों का होता है। इसका निर्माण हीलियम और हाइड्रोजन गैसों के संयोजन से हुआ है। सूर्य एक अजीवित पिंड है और इसीलिये सूरज की कोई माँ नहीं हो सकती|