मान-सम्मान

क. तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है और उसको तुम मान-सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।


ख. अपनी सूची मे से किसी एक के बारे में बताओ कि उसे मान-सम्मान कैसे मिल सकता है?


(क) फिलहाल तो मेरे आसपास ऐसे कोई लोग नहीं है जिन्हें मान सम्मान न मिला हो। इतना जरूर है कि गांव में आज भी जातियों को लेकर भेदभाव किया जाता है। उनके साथ खाना खाना, उनके बर्तनों को अलग रखना ऐसी प्रथाएं आज भी चली आ रही हैं। उन सभी लोगों को उचित सम्मान दिलाना आवश्यक है|


(ख) गांव की बात करें तो बहुत सारे नीचे स्तर की जातियां है जो आज भी गरीब और पिछड़ी हैं| उन्हें आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त कर उचित मान-सम्मान दिलाया जा सकता है|


1