कपड़ों में मेरी दिलचस्पियाँ मेरी मौसी जानती थीं। इस वाक्य में रेखांकित शब्द दिलचस्पियाँ और मौसी संज्ञाओं की विशेषता बता रहे हैं, इसलिए ये सार्वनामिक विशेषण हैं। सर्वनाम कभी-कभी विशेषण का काम भी करते हैं। पाठ में से ऐसे पाँच उदाहरण छाँटकर लिखो।

पाठ से लिए गए 5 सार्वनामिक विशेषण

(1) अपने बचपन


(2) तुम्हारी दादी


(3) हमारे-तुम्हारे


(4) हमारा घर


(5) उन दिनों


1