अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं।


(क) ऊपर लिखी कहावतों का अर्थ गीत की किन पंक्तियों से मिलता-जुलता है?


(ख) इन दोनों कहावतों के अर्थ कहावत-कोश में देखकर समझो और उनका वाक्यों में प्रयोग करो।


(क) एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।

एक से एक मिले तो जर्रा बन जाता है सेहरा


एक से एक मिले तो राई, बन सकती है परबत


एक से एक मिले तो इंसाँ, बस में कर ले किस्मत।


(ख) अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता- इस कहावत का मतलब है कि अगर बहुत सारा काम हो तो एक आदमी उस काम को अकेले नहीं कर सकता। ठीक उसी तरह जिस तरह से युद्ध को एक अकेला सिपाही नहीं जीत सकता।


एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं- इस कहावत का मतलब है कि एक से बेहतर दो होते हैं। किसी एक काम को दो लोग मिलकर करें तो वह जल्दी हो जाएगा।


4