माँ मोहन के ‘ऐसे-ऐसे’ कहने पर क्यों घबरा रही थी?

मोहन के पेट में अचानक दर्द उठा और वो बस बार—बार यही कह रहा था कि ऐसे—ऐसे हो रहा है। जबकि उसने सुबह से कुछ खाया भी नहीं था। मोहन का चेहरा सफेद पड़ गया था। मां समझ नहीं पा रही थी कि उसके पेट में क्या हो गया है। मां को डर था कि कहीं कोई नई बीमारी तो नहीं हो गई है। अपने बच्चे की ऐसी हालत पहले कभी नहीं देखी थी इसलिए मां मोहन के ऐसे—ऐसे कहने से घबरा रही थी।


18