कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढ़ा’ कहकर और उसमें ‘नयी जवानी’ आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
इन शब्दों के प्रयोग द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान यह कहना चाहती हैं कि अंग्रेजों की गुलामी ने भारत को अंधकार में ढकेल दिया था और एक वृद्ध व्यक्ति के समान असहाय बना दिया था| लेकिन सन 1857 की क्रान्ति ने भारत में एक नया जोश भर दिया था। जिसके बल पर गुलामी की जंजीरें तोड़ने को लेकर लोगों के बीच एक नया जज्बा पैदा हो गया था।