झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था?
रानी लक्ष्मीबाई की कहानी मेरे बचपन की तुलना से एकदम अलग थी। मेरा जन्म उस वक्त हुआ जब भारत को आजाद हुए कई बरस बीत गए थे इसलिए मैंने गुलाम भारत की सुबह नहीं बल्कि आजाद भारत को ही देखा। वहीं झांसी की रानी का जन्म उस वक्त हुआ जब भारत गुलामी की जंजीरों में बंधा हुआ था। रानी ने बचपन से ही तलवार बाजी, घुड़सवारी और युद्धों को देखा। कम उम्र में ही उनका विवाह गंगाधर राव से हो गया। उसके कुछ समय बाद गंगाधर राव की मृत्यु हो गई। गंगाधर राव की मृत्यु के बाद अंग्रेजों से झांसी को बचाने की जिम्मेदारी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आ गई। रानी आखिरी सांस तक अंग्रेजों से लड़ती रहीं और प्राणों का बलिदान दे दिया।