सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ क्यों कहती हैं?

झांसी का रानी का गुणगान आज भी किया जाता है। जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था| लक्ष्मीबाई उन सभी कलाओं में निपुण थीं जो मर्दों स्वभाव में शामिल होता है। जैसे कि घुड़सवारी, युद्ध कौशल, तलवारबाजी, वीरता आदि। इन सभी गुणों से संपन्न झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अकेली एक ऐसी वीरांगना थी जो इन सब गुणों से परिपूर्ण थीं। उन्होंने न केवल अंग्रेजों से लोहा लिया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका भी निभाई। यही कारण है कि सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ कहती हैं।


6