कुछ खास तो नहीं’- हेलेन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य क्यों नहीं हुआ?

कुछ खास तो नहीं, यह जवाब हेलेन को तब मिला जब उनकी दोस्त जंगल की सैर करके वापस लौटी थीं। हेलेन को यह सुनकर इसलिए आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि वह इस तरह के जवाब पहले भी कई बार सुन चुकी थीं। उन्हें यह बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती थी कि लोग आंखें होते हुए भी आसपास मौजूद चीजों को इतनी हल्की तरह से कैसे लेते हैं?


17