जबकि इस नियामत से जिंदगी को खुशियों के इंद्रधनुषी रंगों से हरा-भरा किया जा सकता है। तुम्हारी नजर में इसका क्या अर्थ हो सकता है?
इन लाइनों में आंखों इंसान के जीवन में आँखों के महत्त्व के बारे में बताया गया है| इस पाठ में इस बात का जिक्र किया गया है कि हेलेन केलर की आंखों की रोशनी न होने के बावजूद वह प्रकृति की सुंदरता को पहचान लिया करती थीं। यह कला बहुत कम लोगों में होती है। पाठ में यह भी बताने की कोशिश की गई है कि आँखें कितनी आवश्यक होती है। आंखों के जरिए हम प्रकृति की सुंदरता को देख सकते हैं। यह एक ईश्वर का वरदान है जिसकी देखभाल करना बहुत आवश्यक है। आंखों से ही जिंदगी की सारी खुशियां जुड़ी होती है। आप किसी पर किसी भी चीज के लिए निर्भर नहीं होते हैं। अपने काम आप खुद कर सकते हैं। आंखों की वजह से जिंदगी के हर रंग है और इनके न होने से जिंदगी बेरंग सी हो जाती है।