कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई हैं?

कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना करने के पीछे निम्न कारण हैं| ताकि लम्बे समय तक-

(1) मां का प्यार मिलता रहे।


(2) मां की छत्र-छाया में ही रहे।


(3) मां के इर्द गिर्द ही दुनिया रहे।


(4) दुनिया की हर बुराई से दूर रहे।


(5) मां के आंचल की छांव से कभी बाहर न आए।


21