अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं?
मां से लाड़ करना, मां की गोद में सिर रखकर सो जाना, मां से कहानियां सुनना, कहीं भी जाना तो उनका हाथ से पल्ला पकड़े रहना, मां के हाथ से खाना खाना, बाल झड़वाना जैसी स्थितियां कविता में बताई गई हैं।