उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी बच्ची या बच्चे के लिए करती है?

मां द्वारा बच्चे या फिर बच्ची के लिए ये क्रियाएं की जाती हैं-

(1) बच्चों को नहलाना


(2) अपने हाथ से खाना खिलाना


(3) पढ़ाई की तरफ ध्यान आकर्षित कराना या फिर थोड़ी बहुत चीजें सिखाते रहना


(4) बच्चों को गोद में सुलाना


(5) प्रेरणादायक कहानियां सुनाना


(6) उन्हें कपड़े पहनाना


(7) स्कूल के लिए खुद तैयार करना


(8) लंच बॉक्स तैयार करना


2