पर सारे देश के --------अपने-अपने विद्यापति हैं।’ इस वाक्य का क्या अर्थ है? पाठ पढ़कर मालूम करो और लिखो।

विद्यापति बिहार के मैथिली भाषा के मशहूर कवि हैं। मिथिला में घर-घर में उनके गाए गाने गाए जाते हैं। विद्यापति को मैथिल कोकिल भी कहा जाता है। देश के अपने-अपने विद्यापति लाइन का अर्थ है कि हमारे देश के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे अनेक कवि हैं जो उन क्षेत्रों में विद्यापति की ही तरह प्रसिद्द हैं और उनके गीत भी उन क्षेत्रों में विद्यापति की ही तरह गाये जाते हैं| अपने-अपने क्षेत्रों में उनकी प्रसिद्धि भी विद्यापति की ही तरह है|


8